लाखों रूपये कीमत की स्मैक के साथ महिला समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

- सहारनपुर में पत्रकारों के समक्ष मामले का खुलासा करते एसपी सिटी व दबोचे गये आरोपी
सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध स्मैक की तस्करी करने के मामले में एक महिला अभियुक्ता समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नशा तस्करों के कब्जे से 415 ग्राम अवैध स्मैक, 6140 रूपये की नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये आंकी गयी है।
पुलिस लाइन सभागार मंे पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम व वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद, उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा, वेद प्रकाश, अमरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला नूरबस्ती में मुस्तफा के मकान से शातिर नशा तस्कर मुस्तफा पुत्र गफ्फूर,. भूरा उर्फ रईस पुत्र गफ्फूर व श्रीमती नवाबो पत्नी मुस्तकीम निवासीगण मौहल्ला नूर बस्ती थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 415 ग्राम अवैध स्मैक, 6140 रूपये की नगदी, दो इलेक्ट्रानिक कांटे व पैकिंग का अन्य सामान बरामद कर लिया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ वांछित धाराआंे मंे मुकदमा पंजीकृत किया है। श्री बिंदल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हमारा भाई सोनू उर्फ शकील पुत्र गफ्फूर काफी समय पहले से स्मैक बेचने का काम करता है तथा कुछ महीने पहले पुलिस ने शकील के घर पर ज्यादा दबिश देना शुरू कर दिया था, जिस कारण सोनू उर्फ शकील ने अपना स्मैक बेचने का काम इस घर में शुरू कर दिया था तथा हम सभी एक ही परिवार के है, जिस कारण हम सभी लोग एक साथ ही मिलकर स्मैक बेचने का काम करते है और उसी काम में कुछ दिन पहले सोनू बरेली से शमीम नाम के व्यक्ति से काफी मात्रा में लाखो रूपये की स्मैक खरीद कर ले आया था आज हम तीनो लोग अपने 03 अन्य साथियो के साथ स्मैक को पीसकर पाउडर बनाकर उन्हे तय मात्रा के अनुसार छोटी, बडी पुडियाओ में पैक कर रहे थे कि तभी पुलिस ने हम तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।