श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल

श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल

श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने नापाक हरकत की। यहां आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। सभी को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है

इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने पांच अक्टूबर को ग्रेनेड हमला किया था। डीसी ऑफिस के बाहर किए गए हमले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार समेत 14 लोग घायल हुए थे। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है कि आतंकी घाटी के अन्य जिलों में भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हमले कर सकते हैं।

इसके मद्देनजर घाटी के लगभग सभी जिला मुख्यालयों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। सड़कों पर नाके लगाकर हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है।

Jamia Tibbia