अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को भेजा जेल
- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया दुष्कर्म का वांछित आरोपी।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने विभन्न मामलों में संलिप्त दुष्कर्म में वांछित समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया। थाना सदर बाजार प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि 27 नवम्बर को वादिया की लिखित तहरीर पर उसकी पुत्री को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के सम्बंध में थाना सदर बाजार में इश्तयाक उर्फ कल्लू उर्फ इरताक पुत्र जिलेदार निवासी बेगा बांस देवा थाना गंगोह के खिलाफ धारा-376, 328 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक देवेंद्र अधाना के नेतृत्व में पुलिस ने काशीराम बस अड्डा के पास से आरोपी इश्तयाक उर्फ कल्लू उर्फ इरताफ को गिरफ्तार किया।
थाना कुतुबशेर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक अजब सिंह के नेतृत्व में न्यायालय प्रधान न्यायाधीश/परिवार न्यायालय से जारी किए गए वारंट के आधार पर एक आरोपी हुसैन पुत्र अनवर निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर को दबोच लिया। इसके अलावा थाना तीतरों पुलिस ने उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी शरीफुल्ला खान पुत्र नशरूल्ला खान निवासी गांव पापड़ी थाना तीतरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।