भाजपा विधायक पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी, गनर व बेटे से हाथापाई, शादी समारोह में मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी पर एक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी दी। विधायक को बचाने पहुंचे उनके बेटे व गनर के साथ हाथापाई की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के दो साथी मौके से फरार हो गए। देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर थाने पर हंगामा किया।
खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी शनिवार देर रात अपने बेटे प्रभात व गनर के साथ बुआड़ा रोड स्थित कृष्णा फॉर्म में आयोजित गांव बुआड़ा निवासी राजू सैनी की बहन की शादी में गए थे। यहां गांव बुआड़ा निवासी एक युवक हरस्वरूप शर्मा अपने दो-तीन साथियों के साथ उनके पास पहुंचा और खुद को विधायक का वोटर बताते हुए कहा वह उससे मिलने नहीं आए। विधायक ने खुद को हर समय उपलब्ध बताया तो आरोपी उनसे उलझ गया।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर खतौली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हरस्वरूप को हिरासत में लेकर पिस्टल बरामद कर लिया। देर रात विधायक ने थाने पर तहरीर दी।