shobhit University Gangoh
 

क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहा ये भारतीय दिग्गज, इस लीग में मुंबई की टीम का बना कप्तान

क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहा ये भारतीय दिग्गज, इस लीग में मुंबई की टीम का बना कप्तान

23 फरवरी से देहरादून में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग में भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी मुंबई की टीम की कमान संभालेगा।

New Delhi : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का पहला सीजन 23 फरवरी 2024 से देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। इस लीग में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग के मैच 23 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक खेले जाएंगे। इस लीग का इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

मैदान पर वापसी करने जा रहा ये भारतीय दिग्गज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई चैंपियंस टीम की कमान संभालेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने एक बयान में कहा कि मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं मुंबई चैंपियंस के लिए खेलूंगा। देहरादून में आप सभी से मिलता हूं।

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में हैं 6 टीमें

बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया इस लीग को करवा रहा है। इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग छह टीमों के बीच खेली जाएगी। इनमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस शामिल हैं। हर टीम में दुनिया भर के प्रतिष्ठित खिलाड़ी खेलेंगे। हर टीम में दुनिया भर से चार से पांच प्रतिष्ठित खिलाड़ी होंगे।

ये भारतीय दिग्गज लीग में आएंगे नजर 

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स और प्रवीण कुमार जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी एक-साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

Jamia Tibbia