06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक तृतीय सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा
सहारनपुर [24CN]। मण्डल में तृतीय सडक सुरक्षा सप्ताह 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2021 तक मनाया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री राधेश्याम ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग एन0एच0ए0आई0, बीमा कम्पनी के अधिकारी तथा संबंधित सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
ज्ञातव्य है कि वर्ष में 04 सडक सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने जाते है। इसी के चलते मण्डल में यह तीसरा सप्ताह मनाया जायेंगा।