चोरों ने फिर दी नकुड पुलिस को चुनौती , एक ही रात मे भैरमउ मे पांच घरो में चोरी

चोरों ने फिर दी नकुड पुलिस को चुनौती , एक ही रात मे भैरमउ मे पांच घरो में चोरी
फोटो भैरमउ में चोरी की घटनाओ के बाद घर मे फैला सामान

पुलिस ने पिडित से ही मांगा चोरी गये दो लाख का सोर्स

नकुड 16 नवबंर इंद्रेश। चोरों ने एक बार फिर नकुड पुलिस को चुनौती दी है। कस्बे से मात्र डेढ किमी दूर भैरमउ में चोरो ने पांच घरों को खंगालकर लाखों रूपये की नकदी व सोने व चंादी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

बीती रात अज्ञात चोरो ने भैरमउ में नकुड अंबेहेटा रोड पर मैनपाल पुत्र धूमसिंह के मकान को टारगेट किया। घर में मैनपाल व उसकी पत्नी अनिता देवी व दो अन्य परिजन थे। चोरो ने अनिता के कमरे को बाहर से रस्सी बांधकर बंद कर दिया। उन्होंने दुसरे कमरे से दो बख्शे उठाये। मैनपाल के घर मे अजय ने बताया कि चोरो ने एक बख्शा तो वहंी दिवार के पास छोड दिया। जबकि दुसरे बख्शे को लेकर दिवार कूदकर खेत जाकर खंगाला। मैनपाल की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि चोर बख्शे में दो लाख रूपये नकद, दो सोने की अंगुठी व सोने की एक चैन ले गये। चोरी का पता तब चला जब सुबह मैनपाल उठा तो उसने कमरा खुला हुआ देखा। तब जाकर उसने शोर मचाया।

रात मे चोरो ने दुसरा निशाना भवंर सिंह पुत्र रकमसिंह के मकान को बनाया। भंवर सिंह का कहना हे िक राम मे वह तथा उसकी पत्नी दोनो ही घर मे दुसरे कमरे मे सो रहे थे। चोर चाहरदिवारी की दिवार फांदकर घर मे घुसे।उन्होंने कमरे का ताला तोडकर घर मे रखे पचंास हजार रूपये नकद व शेफ का ताले तोडकर वहंा रखे सोने व चंादी के जेवर उडा लिये। भंवर सिंह व उसकी पत्नी का कहना है कि खास बात यह रही कि चोरो ने कमरे व शेफ के ताले तोडे परंतु उन्हे इसकी कतई भनक तक नहीं लगी ।

इसके अलावा चोरो ने गांव में मांगेराम के घर को भी खंगाला। उसके घर से भी चोर सोने चंादी के जेवर व नकदी उडा ले गये। चोरो ने भैरमउ में रकमसिंह व अरविंद के घरों को भी निशाना बनाया। पंरतु जाग हो जाने के कारण उनके घर में नुकसान नंही कर पाये।

बताया जाता है कि पिडित ग्रामीणो ने सुबह साढे पांच बजे ही अंबेहटा चैकी पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी। पुलिस मौके पर आयी तथा गांव मे हुई इन घअनाओ की छानबीन की। मैनपाल के घर में पिडितो ने बताया कि चैकी इंचार्ज ने आते ही उन्हे ही शक के दायरे ला दिया। उन्होने जैसे उन्हे घर से दो लाख रूपये की नकदी की चोरी होने की जानकारी दी तो वह चोरो की छानबीन करने के बजाये यह जानने की कोशिश करने लगे कि उनके पास दो लाख रूपये कंहा से आये थे। चैकी इंचार्ज के सवाल पर उन्होंने बताया कि उन्हेांने बैंक के केसीसी के खाते को बंद करने के लिये पैसे का इंतजाम किया था पंरतु चैकी इंचार्ज बार बार उन्हे पैसे को सोर्स बताने के लिये बाध्य करते रहे।

फोटो भैरमउ में चोरी की घटनाओ के बाद घर मे फैला सामान

पहले भी शुक्रताल व कासमपुर गांवो में हो चुकी है चोरी की घटनाएं
गौरतलब है कि दस दिने पूर्व ही अज्ञात चोरो ने कोतवाली क्षेत्र के शुक्रताल गांव में एक ही रात मे आठ घरो केा निशाना बनाया था। इससे पूर्व कांसमपुर व नसरूल्लागढ गांवो में भी चोरी की घटनाऐ हो चुकी है। धनतेरस के दिन नकुड के जनकबाजार मे नरेंद्र कुमार सर्राफ की दुकान से एक महिला व युवक ने साढे सात लाख रूपये का सोना लूट लिया था। ये सभी घटनाऐं अभी भी अनसुलझी है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। साथ ही क्षेत्र वासियो मे गहरा रोष है। भाजपा नेता डा0 ओमपालसिंह ने कहा कि पुलिस इन घटनाओ को गंभीरता से लेना चाहिए। अपराध पर सरकार की जीरो टोलरेंस के अनुसार ही पुलिस को काम करना चाहिए।


विडियों समाचार