‘वे कहेंगे कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं’ राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे से ऐसा क्यों कहा। Video

New Delhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे को उनके घर छोड़ने की बात कहते दिख रहे थे। उस समय वीडियो का एक और हिस्सा भी वायरल हुआ था। वायरल हिस्से में दिखाया गया था कि राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे की जैकेट से अपनी नाक पोंछ रहे हैं।
राहुल ने इसी वीडियो को लेकर तंज कसा है। दरअसल, संसद परिसर से बाहर आ रहे खरगे को राहुल गांधी सहारा देते दिख रहे हैं। इसके बाद राहुल ने अपने पुराने वीडियो को लेकर तंज कसा। राहुल इस वीडियो में कहते दिखते हैं, “अगर मैं आपको अभी छूता हूं, तो वे कहते हैं कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। बिल्कुल बकवास है। क्या आपने देखा है? मैं वहां आपकी मदद कर रहा हूं, वे कह रहे हैं कि मैं नाक पोंछ रहा हूं।”
#WATCH | “If I touch you now, they say I’m wiping my nose on your back. Utter nonsense. Have you seen that? That I am helping you over there, they’re saying that I’m wiping my nose on you,” says Congress MP Rahul Gandhi as he helps party chief Mallikarjun Kharge down the stairs. pic.twitter.com/l6qUSdfS0i
खरगे की मदद करते दिखे थे राहुल
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो 18 मार्च का है। दरअसल, खरगे और राहुल संसद से बाहर निकल रहे थे। राहुल मल्लिकार्जुन खरगे के पीछे ही चल रहे थे। राहुल ने तभी पूछा कि खरगे जी की कार कहां है। तभी एक शख्स ने कहा कि गाड़ी पीछे खड़ी है आ रही है। तभी राहुल खरगे से पूछा आपको कहां जाना है? मैं आपको छोड़ देता हूं। फिर दोनों एक ही कार में बैठ गए।
मानहानि केस में दो साल की सजा
गौरतलब है कि मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। राहुल को साथ ही 30 दिन की जमानत भी मिली है। राहुल ने चार साल पहले मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है।