‘लालू को गिरफ्तार करेंगे… वो डरे हुए हैं’, बेटी मीसा का ED पर जोरदार हमला, लोकसभा चुनाव से जोड़ा कनेक्शन

‘लालू को गिरफ्तार करेंगे… वो डरे हुए हैं’, बेटी मीसा का ED पर जोरदार हमला, लोकसभा चुनाव से जोड़ा कनेक्शन

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की बेटी डॉ. मीसा भारती ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वो खुद खा भी नहीं सकते हैं। किसी को उनको खाना खिलाना पड़ता है। हमें तो यह भी नहीं मालूम की उन्होंने कुछ खाया है या नहीं।

डॉ. मीसा भारती (Misa Bharti) ने आगे कहा कि ईडी का कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे। यह सरकार मेरे पिता को भी (गिरफ्तार) कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा।

रोहिणी आचार्य बोलीं- प्लीज आप लोग मेरी मदद करें

इससे पहले, लालू यादव की रोहिणी आचार्य ने भी एक्स पर पोस्ट कर सरकार और ईडी पर निशाना साधा। रोहिणी आचार्य ने लिखा- “ये ईडी अफसरों का अमानवीय व्यवहार है। आपको और आपके आका को सब को पता है पापा की हालात कैसी है, वो बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक को गेट के अंदर घुसने नहीं दिया। अनुरोध करने पर भी आपने मीसा दी या उनके सहायक को नहीं जाने दिया। प्लीज आप लोग मेरी मदद करें।”


विडियों समाचार