जनपद में सात नए मरीज मिलने से कोरोना मरीजो की कुल संख्या हुई 51

सहारनपुर। जनपद में आज सात नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण अब मरीजों की कुल संख्या 51 हो गई है जिसके चलते जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कमर कस ली है जिसके चलते आगामी दिनों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

गौरतलब है कि विगत 3 अप्रैल को थाना चिलकाना के दुमझेड़ा की मस्जिद में असम निवासी एक जमाती कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज मिला था। इसके बाद विगत दस अप्रैल तक जनपद में कुल 11 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज थे परंतु 11 व 12 अप्रैल को आई जांच रिपोर्टों के बाद जनपद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 हो गई थी। पिछले तीन दिनों में लैब से कोई भी जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण जनपद में मरीजों की संख्या 44 यथावत बनी हुई थी परंतु आज प्रयोगशाला से 39 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई है जिनमें से सात मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अब जनपद में कोरोना पॉजिटव मरीजों की कुल संख्या 51 हो गई है।

इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी. एस. सोढी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिन सात मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वे गुजरात के रहने वाले हैं तथा जमात में आए हुए थे जिन्हें देवबंद के जामिया तिबिया कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सैंटर में रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि सातों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फतेहपुर में बनाए गए कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।