गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के बेटे पहुंचे गांधीनगर, DNA सैंपल देकर करेंगे पिता के शव की पहचान

हादसा 12 जून को हुआ था और इन दो दिनों के अंदर जिन शवों की पहचान हुई है, उन्हें उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब तक 7 शवों की पहचान हो चुकी है।
सिविल अस्पताल में DNA सैंपलिंग जारी
राजकोट में होगा अंतिम संस्कार
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में होगा। राजकोट सिटी पुलिस ने उनके निवास स्थान प्रकाश सोसायटी का निरीक्षण किया। ट्रैफिक डीसीपी पूजा यादव ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है, खासतौर पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर।खबर है कि विजय रूपाणी के बेटे भी राजकोट पहुंचेंगे। कल कई राजनीतिक नेताओं ने गांधीनगर पहुंचकर अंजलिबेन को सांत्वना दी। पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से पूरे राजकोट में शोक का माहौल है। आज आधे दिन के लिए कारोबार और रोजगार बंद रखने का फैसला किया गया है।
राजकोट में निजी स्कूल भी बंद
इस बंद का ऐलान राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है और सभी व्यापारियों से बंद में शामिल होने की अपील की गई है। इसके साथ ही आज शहर के सभी निजी स्कूल भी बंद रहेंगे। आज पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि देने के लिए बंद रखा जा रहा है। राजकोट में 600 से ज्यादा निजी स्कूल बंद रहेंगे।