दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी फिर राहत देगा मौसम, देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

लखनऊ। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवा की वजह से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। सोमवार को राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। हालांकि, मंगलवार से मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है और तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
यहां पर हल्की बारिश की संभावनाएं
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार से प्रदेश के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। 18 अप्रैल से तराई के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।
तराई में 18,19 अप्रैल को फिर उमड़ेंगे बादल
दो दिन पीलीभीत में बरसात की संभावना
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में रविवार की रात न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। डॉक्टर ढाका के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते तराई के जिले में 18 व 19 अप्रैल को फिर बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बरसात होने की संभावना है। इस दौरान हवा का रुख भी तेज रहने का पूर्वानुमान है।