स्लग- विभाग का राजस्व बढ़ाना होगा प्राथमिकता: आरटीओ शंकर जी सिंह

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप विभागीय कानून व्यवस्था को मजबूती के साथ लागू करना एवं विभाग का राजस्व बढ़ाना आरटीओ शंकर जी सिंह ने अपनी प्रमुख प्राथमिकता बताया उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने पर भी शक्ति से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
नवागत आरटीओ शंकर जी सिंह ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया प्राइवेट सेक्टर में जाने से विभाग के राजस्व में कमी आई है लेकिन अन्य स्रोतों से विभाग के राजस्व को बढ़ाने के प्रयास अमल में ले जाएंगे ।
संभागीय आरटीओ शंकर जी सिंह ने कहा कि सहारनपुर संभाग में सहारनपुर समेत मुजफ्फरनगर एवं शामली जनपद शामिल है इन सभी जनपदों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को विभागीय राजस्व में बढ़ोतरी किये जाने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता से हो इसके लिए भी संभाग के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं