मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अतर्गत नगरपालिका ने कराये सात जोडो के विवाह
नकुड [इंद्रेश]। नगरपालिका परिषद ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत सात निर्धन कन्याओं के विवाह संपन्न कराये।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना निर्धन कन्याओं के परिजनों के लिये वरदान है। पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए । इस मौके पर विवाहित जोडो को योजना के अंतर्गत निर्धारित दहेज का सामान व 35-35 हजार रूपये के चैक दिये गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर व उत्तर प्रदेश उर्दु अकादमी के सदस्य मौ0 आजाद अंसारी ने विवाहित जोडो को उज्जवल भविष्य व सुखी जीवन की शुभकामनाऐ दी।
इस अवसर पर सभासद त्रिलोक चंद, महेश कुमार, मुनेश कुमार, सलेकंचद बर्मन, विपुल गुप्ता, अभिषेक जैन, इदरीश अहमद, परिवार पाल, पंकज नौशाद, श्रवण जैन, सुशील कुमार सैनी, सुलेमान खान, सुरेश सैनी, आसिफ राणा, अफजाल निजामी आदि उपस्थित रहे।