नगरपालिका डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को रखेगी ठेका मजदूर

नगरपालिका डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को रखेगी ठेका मजदूर
  • नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को ठेका मजदूर रखे जाने समेत नगर विकास को लेकर कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। जबकि जल संयोजन को निर्धारित फीस से अधिक वसूलने और विभिन्न करों को बढ़ाए जाने के प्रस्तावों को सभासदों ने खारिज कर दिया।

देवबंद [24CN] : बुधवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में गत वर्ष के मई से लेकर नवंबर माह तक का आय व्यय का विवरण सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को ४० सफाई ठेका मजदूर रखे जाने का प्रस्ताव भी सभी की सहमति से पास हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत कार्य के अलावा पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखने को स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी तथा इंदिरा पार्क समेत विभिन्न स्थानों पर बैठने के लिए बेंच आदि की खरीदारी का प्रस्ताव पारित हुआ। १५वें वित्त आयोग की धनराशि से कई स्थानों पर सबमर्सिबल मोटर, पाइप लाइन कार्य, वाटर कूलर, पैनल बोर्ड, कूड़ा छटाई मशीन, झबीरण स्थित डंपिंग यार्ड में गड्ढे, सड़क व टीन शेड निर्माण की कार्य योजना भी बोर्ड बैठक में स्वीकार हुई। परिवहन विभाग को बस स्टैंड की जगह लीज पर दिए जाने, जल संयोजन के लिए निर्धारत फीस को बढ़ाए जाने और कई तरह के टैक्सों में वृद्धि किए जाने के प्रस्ताव सभासदों ने अस्वीकार कर दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार समेत सभासदगण मौजूद रहे।