जो माफिया सीना तानकर चलते थे आज मांग रहे जान की भीख, गोरखपुर की चुनावी जनसभा में बोले CM योगी आदित्यनाथ

जो माफिया सीना तानकर चलते थे आज मांग रहे जान की भीख, गोरखपुर की चुनावी जनसभा में बोले CM योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार के पैसे को बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्त तक पहुंचाना है तो निकायों में भाजपा का पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा। पूर्ववर्ती सरकारों पर हमलावर हुए योगी ने कहा है कि प्रदेश में माफिया का मन बढ़ने की वजह जातिवाद की राजनीति थी। जनता ने जब उस राजनीति को नकारा तो जो माफिया पहले सीना तानकर चलते थे, वह आज गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं। जिन युवाओं के हाथों में पहले तमंचा लहराता था सरकार आज उन्हें टैबलेट दे रही है। पूर्व में व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी और आज उन्हें 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा से सुरक्षित किया जा रहा है। यही परिवर्तन है, जिसे हर प्रदेशवासी महसूस कर रहा है।

सीएम ने डॉ. मंगलेश के पक्ष में की मतदान की अपील

राप्तीनगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री योगी ने पिछले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि वह प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए व्यस्त थे, बावजूद इसके जनता ने उन्हें एक लाख पांच हजार वोट से जिताया। ऐसा इसलिए संभव हो सका कि मतदाता हमारे चुनाव को अपना चुनाव मानता है। इसी आधार पर मैं कह सकता हूं कि डॉ. मंगलेश जीतकर महानगर के महापौर बनेंगे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे