मिट्टी के प्रति मोहब्बतः लंदन में जुटाया जा रहा जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाके के लिए पैसा

मिट्टी के प्रति मोहब्बतः लंदन में जुटाया जा रहा जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाके के लिए पैसा

विदेश में बैठे जम्मू के प्रवासी भारतीयों ने एक बार फिर अपनी मिट्टी के लिए कुछ करने की ठानी है। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाके के बच्चों के लिए इंटरनेशनल डोगरा सोसाइटी आगे आई है।  सीमावर्ती स्कूलों के बच्चों की जरूरतों के लिए ब्रिटेन में बसे डोगरा युवा चंदा जुटाएंगे।

इसके लिए लंदन के पॉश इलाके हॉय मार्केट में बॉलीवुड और हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अली फजल का समारोह रखा गया है। इस चैरिटी शो का मकसद दुनिया के इस कोने से मदद को एकत्रित कर सीमावर्ती इलाके के जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाना है। आयोजकों के अनुसार शनिवार सुबह ही टिकटों की भारी बुकिंग हो चुकी थी।

इंटरनेशनल डोगरा सोसाइटी के संस्थापक और निदेशक ललित शर्मा ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में बताया कि सोसाइटी लगातार जम्मू प्रशासन के संपर्क में है और उनके सुझाव के अनुसार जुटाए गए चंदे का इस्तेमाल सीमावर्ती इलाके के बच्चों के लिए किया जाएगा। सोसाइटी के निदेशक जुटाए गए चंदे को दान करने के लिए दिसंबर में जम्मू आएंगे।

इंटरनेशनल डोगरा सोसाइटी के सदस्य जम्मू की लोक संस्कृति, यहां के खान पान के साथ-साथ पर्यटन को विदेशों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जम्मू संभाग की डोगरी भाषा से जुड़े संस्था के सदस्य डोगरी की मिठास को दुनिया के विभिन्न कोनों तक पहुंचा रहे हैं। सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि उनका मकसद देश और दुनिया में बसे डोगरा को एकजुट करना और अपनी पहचान को कायम रखना है।


विडियों समाचार