महापुरुषों ने हमेशा से ही अंधविशास, पाखंड, कुरीतियों, आडंबर का विरोध किया: सैनी

- सैनी कल्याण समिति की बैठक में विचार रखता वक्ता।
देवबंद [24CN] : सैनी कल्याण समिति की बैठक में ब्लाक स्तर पर सैनी, शाक्य, कुशवाह और मौर्य समाज के युवाओं को संगठन से जोडने का निर्णय लिया गया।
मोहल्ला सैनी सराय में हुई बैठक में समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने कहा कि ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संगठन को और अघिक मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने सैनी, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य समाज के युवाओं को अपने महापुरुषों भगवान गौतम बुद्ध, सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक महात्मा जयोतिबा राव फूले, माता सावित्री बाईं फुले व बाबु जगदेव प्रसाद कुशवाह के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
सैनी ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने हमेशा से ही अंधविशास, पाखंड, कुरीतियों, आडंबर का विरोध किया। संस्थापक मांगाराम सैनी ने युवाओं को संगठन से जुडने का आह्वान किया। अध्यक्षता सुरेंद्रपाल सैनी व संचालन टिंकू सैनी ने किया है। इस मौके पर, डॉ. संदीप सैनी, डा. प्रविंदर सैनी, सोनू सैनी, लोकेश सैनी, संजय सैनी, मोहित सैनी, सौरभ सैनी, सोनू सैनी, लोकेश सैनी, संजय सैनी, सुमित सैनी आदि रहे।