मेडिकल काॅलेज के औचक निरीक्षण में व्याप्त गदंगी और दुरूव्यवस्थाओं से मण्डलायुक्त नाराज

मेडिकल काॅलेज के औचक निरीक्षण में व्याप्त गदंगी और दुरूव्यवस्थाओं से मण्डलायुक्त नाराज
  1. मेडिकल काॅलेज में तैनात 450 संविदा कर्मियों में से एक भी मौके पर मौजूद नहीं
  2. भवन में टूटे फर्श, सीलन, गदंगी और बायो मेडिकल वेस्ट को देखकर मण्डलायुक्त ने प्रधानाचार्य का किया जवाब तलब

सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. ने मेडिकल काॅलेज के आपातकालीन कक्ष के औचक निरीक्षण  में अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान मेडिकल काॅलेज में कार्यरत 450 संविदा कर्मियों में से कोई भी मौजूद न होने को गम्भीरता से लेते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य को जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष में कोई भी जिम्मेदार आचार्य, सहायक आचार्य अथवा चिकित्सक मौजूद नहीं था। उन्होंने गंदे उपकरणों, बैड पर फटी चादरों तथा अव्यवस्थित दवाईयों पर प्रधानाचार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन क़क्ष में जिन आचार्य, सहायक आचार्य, चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, संविदा कर्मियों की ड्यूटी थी, उनका विवरण आज ही उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। मेडिकल प्रोटोकाॅल ठीक न होने पर कड़े शब्दों में चेतावनी दी।

श्री लोकेश एम. आज लगभग चार बजे राजकीय मेडिकल काॅलिज, पिलखनी का औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को देखकर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने मेडिकल काॅलिज के भवन में सीलन और व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिए कि आपके द्वारा यहां मरीजों को ईलाज किया जा रहा है या उन्हें गंदे उपकरणों और वातावरण से बीमार किया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी, बायो मेडिकल कचरे को खुले में एकत्रित किये जाने, टूटे फर्श और चारों और भवन में भयंकर तरीके की सीलन पर फंगस जमने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानाचार्य को तलब कर जमकर फटकार लगाई। मेडिकल कालिज में व्याप्त दुरूव्यवस्थाओं के लिए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त केे निरीक्षण के दौरान यहां अवनी परिधि सेवा प्रदत्ता संस्था के कार्यरत 450 संविदा कर्मियों में से एक भी मौके पर मौजद नहीं मिला। उन्होंने मेडिकल काॅलेज में कार्यरत कर्मियों की शिफ्टवार सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्बधिंत कर्मियों से जानकारी करने पर कोई भी समुचित उत्तर नहीं दे पाया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि इन कर्मचारियों की तैनाती किस किस स्थान पर है उसका सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि शासकीय धन का दुरूपयोग किसी भी स्तर पर नहीं होने दिया जायेंगा। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त कराये। इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उनके विरूद्ध दण्ड़ात्मक कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष में दो नर्स और दो प्रशिक्षु चिकित्सक ही मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पुनः व्यवस्थाओं को परखेंगे तथा खामियां मिलने पर प्रधानाचार्य सहित सम्बधिंत के विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रचलन में लाई जायेंगी।

श्री लोकेश एम. ने निरीक्षण के दौरान आॅक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। लेकिन समुचित रखरखाव न होने पर सम्बधिंत को जमकर फटकार लगाई। साथ ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक स्वास्थ सेवाएं डाॅ0 अनिता जोशी भी मौजूद थी।


विडियों समाचार