स्वस्थ रहे जनपद अपना, हम सबका यही सपना: आईएमए सहारनपुर

- सहारनपुर में चिकित्सक दिवस पर सम्मानित किए गए चिकित्सक।
सहारनपुर। चिकित्सा दिवस पर आज आईएमए जिला शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सकों को उनके सेवाभाव तथा उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईएमए परिवार के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। हकीकत नगर स्थित आईएमए भवन मैं आयोजित कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ चिकित्सको को उनके सेवाभाव एवम उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, महापौर डॉ अजय सिंह, मेडिकल कालिज प्रिंसिपल डॉ सुधीर राठी, आईएमए अध्यक्ष डा. नरेश नौसरान, सचिव डा. महेश चन्द्रा, कोषाध्यक्ष डा विकास अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारिओ द्वारा जनता के लिए साझा व्यक्तव्य जारी किया गया जिसमें कहा गया कि हम उन सभी डॉक्टरों को सादर नमन करते हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से दिन-रात मानवता की सेवा में समर्पित हैं। इस अवसर पर आईएमए सहारनपुर द्वारा 87 बैच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रितु जैन, डॉ दीपक बंसल, डॉ विवेक मराठा, डॉ रेखा मराठा, डॉ रोबी गुप्ता, डॉ उपशम गोयल, डॉ पूनम त्यागी को उनकी सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आईएमए सहारनपुर ने चिकित्सक परिवारों के होनहार छात्रों को भी उनकी विशेष उपलब्धियो के लिए समान्नित किया जिनमें अक्षत कुमार, पूजा मेहरा, रोहन मेहरा, ऋषभ सिंघल, पार्थ अग्रवाल, कोस्तुभ गुप्ता, दिया जैन, ऋतज्ञा मलिक, अदिवा अहमद, सक्षम अनेजा, इशिता कालरा, राजश्री ग्रोवर, पुष्टी सहगल, श्रृष्टि सहगल, जपलीन कौर, सरिका जैन, समकित जैन, आदित्य खन्ना, अक्षिता खन्ना, कियारा चैधरी, आयुष जैन, स्निग्धा सोनी, पवनी जैन, आरव कुशवाहा, हेमांक सैनी, हर्षिता कालरा, रोहित मंचंदा, आदित्य सिंह, वृंदा तिवारी, ईशान सिंघल, चारू सिंघल, कनिष्क चंद्रा, शायरी जैन, झलक जैन, श्लोक जैन, सेजल कपिल, डॉ रेणु शर्मा, मनस्वी शर्मा, डॉ क्षिप्रा तिवारी, पार्थक सिंह, हेमांगी सैनी, खुशी कपिल, प्रखर अग्रवाल, परम खन्ना, तरू नौसरान , अर्श किशोर, शुभाक्ष शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीतू जैन, डॉ साक्षी मलिक,डॉ श्वेता अग्रवाल, डॉ ननिता चन्द्रा ने किया। इस अवसर पर शहर के अनेको गणमान्य व्यक्ति एवम चिकित्सक शामिल हुए।