हर बूथ पर हैंड सैनेटाईजर, लिक्विड सोप, मास्क तथा ग्लब्स की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए- जिला मजिस्ट्रेट

- सभी मतदाताओं की थर्मल स्केनिंग जरूरी – अखिलेश सिंह
सहारनपुर [24CN] : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगर निकाय) श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षाकर्मियों के उपयोगार्थ हर मतदान केन्द्र के हर बूथ पर हैंड सैनेटाईजर, लिक्विड सोप, मास्क तथा ग्लब्स की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए हर मतदान केन्द्र पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएं। मतदाताओं की थर्मल स्केनिंग के बाद ही मतदान की अनुमति दी जाए।
श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने वर्णित सामग्रियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जेम पोर्टल से क्रय कर अपने संसाधनों के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने तथा खण्ड विकास अधिकारियों को प्राप्त सामग्री को मतदान पार्टी प्रस्थान दिवस पर पीठासीन अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा यह कार्य पूर्णतः सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जायेगा, जिससे कि किसी बूथ पर सामग्री पहुंचने से छुट न जाये। उन्होने कहा कि सामग्री के वितरण की जिम्मेदारी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी की होगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतदान पार्टी प्रस्थान के पूर्व ही समस्त मतदान केंद्रों को भलीभॉति प्रकार से सैनेटाईज कराया जायेगा, जिससे मतदान कार्मिकों को वहां पर किसी प्रकार की असुविधा व संक्रमण का खतरा न रहे । उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी देखरेख में जनपद में 1236 मतदान केंद्रों को 13 अपै्रल 2021 के सांयकाल को भलीभाँति सैनेटाईज कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक बूथ, मतदान केंद्र पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एक कोक्डि हैल्प डैस्क की स्थापना की जायेगी, जहाँ पर चिकित्सक, आशा, ए०एन०एम० थर्मल स्केनर के साथ उपलब्ध रहेगी तथा मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले प्रत्येक मतदाताओं का थर्मल स्केनर से तापमान चैक करेंगे। यदि किसी भी मतदाता का तापमान बढ़ा हुआ पाया जाता है तो उसका 15 से 20 मिनट के पश्चात पुनः तापमान लिया जायेगा। यदि इसके पश्चात भी उसका तापमान बढ़ा हुआ पाया जाता है तो वह अग्रिम जांच के लिए सुपुर्द कर दिया जायेगा, अन्यथा की दशा में मतदाता को मतदान हेतु मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा।
श्री अखिलेश सिंह ने निर्देशित किया कि पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान समस्त मतदान कार्मिक तथा मतदान में लगे हुए अन्य समस्त विभाग अधिकारियों व सुरक्षा में आरक्षीगण मतदान केंद्र पर प्रत्येक समय अपना मास्क पहने रखेंगे तथा किसी भी दशा में मास्क को नहीं हटायेंगे, जिससे उनके संक्रमित होने का कोई भी कारण उत्पन्न न हो।