Milkipur By Election को लेकर गरमाई सियासत, सपा ने की रिटर्निंग ऑफिसर को हटाने की मांग; बताई ये वजह…

खास लोगों को बना दिया गया पीठासीन अधिकारी
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा नेता संजय शुक्ला को पीठासीन अधिकारी बना दिया है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चिन्हित करके गैर पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।
सपा ने की ये मांग
वेबकास्टिंग कराने की मांग
आज एक मंच पर होंगे केजरीवाल और अखिलेश यादव
लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन की घोषणा करने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को वहां अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे। आप संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ रिठाला में करीब आठ किलोमीटर का रोड शो करने के बाद एक जनसभा के मंच को सपा मुखिया संबोधित करेंगे।आप को समर्थन देने की घोषणा के साथ ही सपा प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसका मतलब कांग्रेस का विरोध नहीं है। कांग्रेस ने मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी न उतारकर सपा को समर्थन दिया है। वहीं, दिल्ली में आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आप आमने सामने हैं।
आप को समर्थन देगी कांग्रेस
सपा ने कांग्रेस की जगह आप को समर्थन देने की घोषणा की है। हालांकि इस पर सपा अध्यक्ष कई बार कह चुके हैं कि गठबंधन का मूल उद्देश्य ही यही है कि जो जहां भाजपा को हराने में सक्षम होगा, उसके साथ खड़े रहना है। दिल्ली में आप ही भाजपा को हरा सकती है।
संयुक्त सभा को करेंगे संबोधित
सपा सांसद इकरा हसन सहित कई नेताओं को भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं। 31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में शामिल होने से पहले यादव बुधवार को आप के रोड शाे में शामिल होकर संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा का आप को समर्थन है। गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल के साथ रोड शो के साथ मंच को संबोधित करेंगे।