मिटटी की ढांग के नीचे दबने से युवक की मौत, परिजनो में मचा कोहराम

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। नकुड थानाक्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक युवक की मिटटी की ढांग के नीचे दबने से मौत हो गयी। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

मंगलवार को सुबह शेरमउ रोड पर स्थित भगवान पर गाँव में 32 वर्षीय कर्म सिंह अपने बडे भाई मांगेराम के साथ शेरमउ में चीनी मिल के पास एक खेत से टरक्टर बोगी में मिटटी भर रहा था। अचानक मिटटी की ढांग कर्म सिंह के उपर गिर गयी। जिससे वह मिटटी के नीचे दब गया। वहां मौजुद मांगेराम ने शोर मचाया। शेार सुनकर आसपास खेतो मे काम कर रहे लोग मौके पर एकत्रित हो गये। उन्होन बडी बश्क्कत के बाद उसे मिटटी के नीचे निकाला।

ग्रामीण कर्मं सिंह को उपचार के लिये नकुड सीएचसी ले गये, जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्मसिंह नकुड मे पंसारी की एक दुकान पर काम करता था। साथ ही अपने भाई व पिता के साथ खेती में भी हाथ बंटाया करता था। युवक की मौत से उसके परिजनो मे कोहराम मच गया।

Jamia Tibbia