‘संविधान इन्हें चुभता है, क्योंकि वो…’, RSS नेता होसबोले के बयान पर भड़के राहुल गांधी

‘संविधान इन्हें चुभता है, क्योंकि वो…’, RSS नेता होसबोले के बयान पर भड़के राहुल गांधी

राहुल ने एक्स पर लिखा कि RSS का नक़ाब फिर से उतर गया। संविधान इन्हें चुभता है क्योंकि वो समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है। उन्होंने आगे लिखा कि आरएसएस-भाजपा को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए।