वार्षिक परीक्षा का परिणाम पाकर बच्चों के चेहरे खिले
- सहारनपुर में सौराना स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले पुरस्कृत छात्र-छात्राएं।
सरसावा। प्रमुख शिक्षण संस्था सरस्वती पब्लिक स्कूल सौराना का आज वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। स्कूल प्रबन्धक विनेश कुमार त्यागी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओ को प्रगतिपत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा देश व समाज के विकास की कुंजी है। भारतीय संस्कृति के अनुसार बच्चो को ढालना शिक्षको की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्यक्रम में कक्षाओं में प्रथम, द्रितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्ररु छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल के नर्सरी में अहमद प्रथम, प्रिशा द्रितीय, कशिश तृतीय, जिन्नत चतुर्थ, एलकेजी में मिस्टी प्रथम, फातिमा द्रितीय, आनिया तृतीय, अभिराज चतुर्थ, यूकेजी में उवैश प्रथम, नव्या द्रितीय, एंजेल तृतीय, अक्षत चतुर्थ, कक्षा एक ‘अÓ में अशविका गुप्ता प्रथम, शिफा व संस्कृति द्रितीय, तन्नु तृतीय, हरप्रीत चतुर्थ कक्षा एक ‘बÓ में जैकी प्रथम, सूरज द्रितीय, आरव तृतीय, हर्षित चतुर्थ कक्षा दो में तन्नु प्रथम, मंताषा द्रितीय, पलक तृतीय, लविश चतुर्थ कक्षा तीन में वर्तिका प्रथम, अदिति द्रितीय, फैशल तृतीय, अभिराज चतुर्थ कक्षा चार में आलिया प्रथम, बुशरा द्रितीय, अर्णिक तृतीय, आरव चतुर्थ कक्षा पांच में प्रेरणा प्रथम, हीना द्रितीय, नव्या तृतीय, अंशुमन चतुर्थ कक्षा छरू में वानिया प्रथम, रूद्र शर्मा द्रितीय, प्रेरणा तृतीय, विराट त्यागी चतुर्थ कक्षा सात में सिमरन त्यागी प्रथम, मानसी त्यागी द्रितीय, सोफिया तृतीय, कशिश चतुर्थ कक्षा आठ में राधिका प्रथम, अक्षिता शर्मा द्रितीय, भूमि सिंह तृतीय, वंशिका चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानचार्य अल्पना चौधरी ने सभी स्थान प्राप्त बच्चों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुरेश चन्द शर्मा, सतेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, रुबीना, सोनाली, हिमांशु त्यागी, शिवानी चौधरी, शिवानी त्यागी, रीतु, गौरी, राधा, अलका, बबिता व रूबी त्यागी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
