पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, इस कारण IPL में अच्छा नहीं कर पा रही टीम

पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, इस कारण IPL में अच्छा नहीं कर पा रही टीम

आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 60 रनों से जीता। वहीं पंजाब किंग्स की टीम इस मैच में मिली हार के कारण आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा है। पंजाब किंग्स इस सीजन आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम बाहर हो चुकी है। आपको बता दें कि पिछले 10 सीजन से उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। साल 2014 में उन्होंने आखिरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी, जहां उनकी टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसी बीच पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी सामने आई है।

पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी

पंजाब किंग्स को अपने पिछले दो होम गेम में चेन्नई सुपर किंग्स फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा। दोनों मैचों का आयोजन धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स पिछले सीजन यानी कि साल 2023 से आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम रही है, जिसने अपने होम ग्राउंड पर 40% से भी कम मैच जीते हैं। इससे यह तो साबित हो गया है कि टीम के लिए होम ग्राउंड वाले मैच उनकी सबसे बड़ी कमजोरी रहे हैं।

होम ग्राउंड पर क्यों नहीं जीत पा रही टीम?

आईपीएल में पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन से लेकर अब तक कुल 14 मैच अपने होम ग्राउंड पर खेल लिए हैं। जहां उन्हें सिर्फ दो मैचों में ही जीत हासिल हो सकी है। पंजाब किंग्स इस कारण से भी अपने होम ग्राउंड पर अच्छा नहीं कर पा रही है क्योंकि उन्होंने इस दौरान तीन मैदानों को अपना होम ग्राउंड बना रखा है। ऐसे में टीम को माहौल में ढलने का सही समय नहीं मिल सका होगा। यह उनके लिए नुकसान बनकर सामने आया है।

साल 2023 से होम ग्राउंड पर पंजाब का प्रदर्शन

  • मोहाली:  मैच 5 | जीता 1 | हार 4
  • मुल्लांपुर: मैच 5 | जीता 1 | हार 4
  • धर्मशाला: मैच 4 | जीता 0 | हार 4+

विडियों समाचार