शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता, छेड़छाड़ की शिकायत करने गए थे परिजन

शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता, छेड़छाड़ की शिकायत करने गए थे परिजन

बिजनौर में युवती के साथ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए पीड़ित पक्ष ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बखेड़ा कर दिया। पीड़ित पक्ष युवती के साथ थाने में ही पुलिस जीप के सामने बैठकर कार्रवाई की मांग करने लगा। रात में घंटों तक थाने में हंगामा होता रहा। रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन पर पीड़ित पक्ष शांत हुआ। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

युवती का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक जियाउद्दीन उस पर बुरी नीयत रखता है। वह जंगल से चारा लेने गई थी। जंगल में ही आरोपी युवक ने उसको दबोच लिया। शोर मचाने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। उसने आपबीती घर आकर बताई तो उसके परिजन आरोपी की शिकायत करने पहुंचे। इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी पक्ष ने युवती के घर में घुसकर मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। मामले की शिकायत लेकर पीड़ित पक्ष युवती के साथ थाने पहुंचा।

आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और थाने से भगा दिया। थाने में मौजूद एक दरोगा ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित पक्ष कार्रवाई की मांग लेकर थाने के गेट पर पुलिस जीप के सामने बैठ गया। घंटों तक थाने के गेट के सामने हंगामा होता रहा। रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन पर पीड़ित पक्ष पुलिस जीप के सामने से उठा। पुलिस ने जियाउद्दीन, आसिफ, आदिल, जमील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एसएसआई रामचंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष के कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस जीप के सामने बैठने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें युवती भी जीप के सामने बैठी हुई है। पुलिस इन सभी बातों को नकार रही है।


विडियों समाचार