‘आप’ प्रवक्ता ने भाजपा और एसीबी पर साधा निशाना, कहा- हार से बौखला गई है
![‘आप’ प्रवक्ता ने भाजपा और एसीबी पर साधा निशाना, कहा- हार से बौखला गई है](https://24city.news/wp-content/uploads/2025/02/mixcollage-07-feb-2025-03-40-pm-9872-1738923253.webp)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदान हो चुका है। 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच बीते दिनों अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके विधायकों व उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें 15 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं। इस बीच एसीबी की टीम इस मामले में पूछताछ करने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, सांसद संजय सिंह के बयान भी एसीबी दफ्तर में दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं संजय सिंह के साथ उनकी लीगल टीम मौजूद है।
‘आप’ प्रवक्ता ने एसीबी पर साधा निशाना
इस मामले में अब आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ‘भाजपा अपनी हार से बौखला गई है। वो किसी तरह कल के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की कोशिश कर रही है। एसीबी की टीम के पास न तो कोई कानूनी नोटिस है और न ही उनके पास कोई स्टांप है। संजय सिंह भाजपा के खिलाफ हमारी शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी ऑफिस में हैं। बिना किसी कागज के यहां आने का क्या मतलब है।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा की हार की बौखलाहट है। ये फड़फड़ाता हुआ दीया है जो अरविंद केजरीवाल को परेशान करना चाहता है।’
प्रियंका कक्कड़ ने कहा- नंबर सार्वजनिक किया गया है
उन्होंने कहा कि ये नौटंकी क्यों मचा रहे हैं। एसीबी को उनके दफ्तर में होना चाहिए। कानूनों का पालन तो उन्हें करना होगा। अरविंद केजरीवाल के घर पर बिना मतलब आने का क्या मतलब है। जबकि संजय सिंह हमारी शिकायत लेकर एसीबी के दफ्तर पहुंचे हैं। गाली गलौच करने वाली पार्टी और खरीद फरोख्त करने वाली पार्टी का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। उसपर कार्रवाई करे ना एसीबी। यहां ड्रामा करने से क्या होगा। संजय सिंह की शिकायत एसीबी की को स्वीकार करनी चाहिए और यहां एसीबी जो नौटंकी कर रही है, उसे बंद करना चाहिए।