कार की टक्कर से पलटा टैम्पो, आधा दर्जन यात्री घायल

नागल। थाना नागल क्षेत्रांतर्गत गांव बसेड़ा के निकट अज्ञात कार की टक्कर से एक टैम्पू पलट गया जिसमें चालक व महिलाओं समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिनमें से दो को गम्भीर हालत के चलते जिला अस्पताल में रैफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल क्षेत्रांतर्गत मीरपुर मोहनपुर निवासी इरशाद अपने टैम्पो में सवारी लेकर तल्हेड़ी से नागल आ रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही वह बसेड़ा के समीप पहुंचा तभी पीछे से अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उसके टैम्पो में टक्कर मार दी जिससे टैम्पो सड़क किनारे एक गड्ढे में जाकर पटल गया। टैम्पो के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने आनन-फानन में टैम्पो से सवारियों को बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो चालक व चार महिलाओं समेत सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चार घायलों को प्राथमिकता उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तथा दो को गम्भीर हालत के चलते हायर सैंटर रैफर कर दिया। जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया।


विडियों समाचार