छात्र-छात्राओं को बताए इंटरनेट व सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव

छात्र-छात्राओं को बताए इंटरनेट व सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान में गोचर कृषि इंटर कालेज में आयोजित सेमिनार में मौजूद छात्र-छात्राएं।

रामपुर मनिहारान। जनपद की प्रमुख शिक्षण संस्था गोचर कृषि इंटर कालेज में साइबर सिक्योरिटी सोशल मीडिया एडिक्सल एवं कैरियर काउंसिंलिंग पर आयोजित सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के माध्यम से बढ़ रहे अपराधों एवं असामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूक किया गया।

कस्बा रामपुर मनिहारान के गोचर कृषि इंटर कालेज में आयोजित सेमिनार का शुभारम्भ कालेज ऑफ इंजीनियरिंग रूड़की से पधारे विशेषज्ञ डा. रविंद्र सैनी, प्रो. अर्जुन राय, डा. जगतपाल, कालेज के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह व समन्व्यक हितेंद्र सैनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विशेषज्ञ डा. रविंद्र सैनी ने छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के माध्यम से बढ़ रहे अपराधों, असामाजिक गतिविधियों व वित्तीय चोरियों से अवगत कराते हुए उनसे सावधान रहने के तरीकों की जानकारी दी।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करने की सलाह दी ताकि छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य केा हासिल कर सकें। विशेषज्ञ प्रो. अर्जुन राय ने इंटरनेट के उद्गम से लेकर अब तक के विकास पर प्रकाश डालते हुए उसके उपयुक्त प्रयोग की आवश्यकता पर बल दिया। डा. जगतपाल ने छात्र-छात्राओं को कृषि क्षेत्र में हुए आधुनिक विकास की जानकारी देते हुए इसी क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं को विस्तार से बताते हुए उसमें अपना भविष्य तलाशने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं से इंटरनेट व सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचने का आह्वान किया तथा सोशल मीडिया व इंटरनेट के सदुपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। सेमिनार में डा. भानूप्रकाश, दिनेश चंद्र यादव, मनोज कुमार, डा. मांगेराम, विनीत गर्ग, गजेंद्र प्रताप सिंह, सुदर्शन यादव, विजेश नारायण सिंह, सुनील बाबू के अलावा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।