तेलंगाना का सूर्योदय दूर नहीं, PM बोले- ‘जब अंधेरा बढ़ता है तो कमल खिलता है’

तेलंगाना का सूर्योदय दूर नहीं, PM बोले- ‘जब अंधेरा बढ़ता है तो कमल खिलता है’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा अब केंद्र सरकार की अधिकतर योजनाएं ऑनलाइन हैं जिससे घुसखोरी की आशंका कम हुई है. सरकार और जनता दोनों एक दुसरे तक पहुंचे इसलिए हमने टेक्नोलॉजी का ब्रिज बना दिया.

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में कहा कि देश की जनता देख भी रही है और समझ भी रही है. भ्रष्टाचार और परिवारवाद गरीब का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. भ्रष्टाचार और परिवारवाद विकास का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. इसलिए बीजेपी दोनों से लगातार मोर्चा ले रही है. बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. आप याद करिए कि पहले राशन की दुकानों में कैसे गरीबों का राशन लूटा जाता था. अब केंद्र सरकार की अधिकतर योजनाएं ऑनलाइन हैं जिससे घुसखोरी की आशंका कम हुई है. पीएम ने कहा कि सरकार और जनता दोनों एक दुसरे तक पहुंचे इसलिए हमने टेक्नोलॉजी का ब्रिज बना दिया.और हम तेलंगाना में भी भ्रष्टाचार को मिटाएंगे.


विडियों समाचार