तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री मोदी को पत्र, लिख भेजी यह बात

- बिहार में विपक्ष के नेता और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र लिखकर जातिगत जनगणना की मांग उठाई है.
नई दिल्ली: बिहार में विपक्ष के नेता और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र लिखकर जातिगत जनगणना की मांग उठाई है. तेजस्वी इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को भरोसा दिलाया था कि प्रधानमंत्री के साथ जातिगणना पर बैठक होगी. यही नहीं इस क्रम में मुख्यमंत्री ने चार अगस्त को प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा था, लेकिन पीएमओ से अभी तक समय कोई समय नहीं दिया गया है. तेजस्वी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को मुलाकात का समय नहीं देते तो यह मुख्यमंत्री का अपमान है.
