घर-घर जाकर टीमें खोजेंगी टीबी के रोगी
- सहारनपुर में टीबी फोरम के सदस्यों की बैठक को सम्बोधित करते सीएमओ।
सहारनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि जिले को अतिशीघ्र टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से जिला टीबी फोरम का गठन किया गया है जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सरवेश कुमार द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक आज यहां अपने कैम्प कार्यालय में जिला टीबी फोरम की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने टीबी फोरम के मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही मरीजों को जांच, ईलाज व डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक टीबी मरीज को मिलने वाली 500 रूपए की धनराशि के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर से सहारनपुर जनपद की लगभग 20 प्रतिशत आबादी के चिन्हित क्षेत्रों जेल, वृद्धाश्रम, नारी आश्रम, मलिन बस्ती, कुपोषित क्षेत्रों में घर-घर जाकर 340 टीमें टीबी के लक्षण पूछकर लक्षण पाए जाने की स्थिति में उनकी तुरंत जांच व इलाज कराएंगे।
बैठक का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला ने किया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सरवेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा. शिवांका गौड़ा, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, पीपीएम को-आर्डिनेटर प्रमेंद्र यादव, टीबी एचआईबी को-आर्डिनेटर ओमप्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, एडवोकेट अमित गुप्ता, रोटरी क्लब के राजपाल सिंह, अजय शर्मा, राकेश शर्मा, आलोक अरोड़ा, सीनियर सिटीजन सोसायटी के के. एल. अरोड़ा, हरजीत सिंह, टी. एस. चन्नी, सुरेंद्र शर्मा, सुरेश ग्रोवर, पार्षद राजेंद्र कोहली, मुकेश गक्खड़, धनेश कुमार गर्ग, कामिनी कुमारी, डा. मनोज पांडेय, रश्मि टैरेंस, राहुल गुणदेव, संजय रावत, आनंद मक्कड़, खालिद हुसैन, डा. भानूप्रताप, डा. बिसम्बर प्रताप, दलसिंह, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।