बीएसए कार्यालय पर गरजे शिक्षक, मांगों को लेकर मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने दिया धरना
- सहारनपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देते शिक्षक।
सहारनपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ से जुड़े शिक्षकों ने आज जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया और स्कूल शिक्षा महानिदेशक को संबोधित अपनी मांगों का 14 सूत्रीय ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की।
आज बेरीबाग स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ से जुड़े शिक्षक प्रदेशाध्यक्ष पवन राठौर एवं जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर नारेबाजी भी की। धरने पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौड़ ने कहा कि जनपद के शिक्षा अधिकारी और कर्मचारी यू डाइस से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सम्मान एवं वित्त विभिन्न विद्यालयों के हितों हितों की हर संभव रक्षा की जाएगी के लिए बलिदान की आवश्यकता पड़े तो उसमें भी पीछे नहीं हटेंगे।
धरने को मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष माध्यमिक प्रीतम सिंह, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला महासचिव एवं मीडिया प्रभारी विकास पंवार, जिला महासचिव विकास जैन, योगेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं श्याम सिंह वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त कर शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई। इस दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक को संबोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर नरेश शर्मा प्रदेश संरक्षक, बलबीर सैनी, बलबीर यादव, विनोद आर्य, देशबंधु शर्मा, जिला संरक्षण सोमवीर शर्मा यामीन इदरीसी, जेपी तोमर, जिला महासचिव विकास पंवार, विकास जैन एवं योगेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, सतीश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार, मीडिया प्रभारी हेमंत अरोड़ा, सचिव विवेक शर्मा, विवेक कांबोज, दिनेश गुप्ता, विश्वाकांत शर्मा, शशिनारायण, कृष्ण कुमार शर्मा, जसवीर सिंह, नीरज कुमार, ओम सिंह, रामपाल सिंह, राजेश कुमार, राव मुजीब तहसील अध्यक्ष विशेष सैनी, राकेश जोशी, विजयपाल, भूपेंद्र सिंह और महक सिंह, तहसील महामंत्री दिलदार मिर्जा, सत्यव्रत दीक्षित, आलोक जैन ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार, जमील अहमद, बलकार सिंह, ओमपाल सैनी, विक्रम सिंह, प्रवीण शर्मा, योगेश शर्मा, हिमांशु पुंडीर, अमित चैधरी, रोहिताश, अरुण सैनी, नगर अध्यक्ष मेघराज सिंह, शहजाद अली, अंशुल शर्मा, रविंद्र दीक्षित, ब्लॉक महामंत्री प्रदीप शर्मा, राकेश शर्मा, नीरम कुमार, महेंद्र सैनी, बृजपाल सिरोही, समीम गौड, जसबीर सैनी, लिटिल शर्मा, श्रीपाल रोहिला, दीपक, विपिन धीमन, कृष्ण पाल सिंह, शहराज खान, जसवीर सैनी, दीक्षांत शर्मा, समीर अल्वी व सुधीर कुमार, सीता भारद्वाज, कांता सैनी, साधना, शालिनी शर्मा, सुनीता सैनी, रीटा वर्मा हजारों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।