टैक्स बकायादारों ताबड़तोड़ कार्रवाई, आधा दर्जन दुकानें सील

टैक्स बकायादारों ताबड़तोड़ कार्रवाई, आधा दर्जन दुकानें सील
  • सहारनपुर मंे दुकानों को सील करते नगर निगम के अधिकारी

सहारनपुर। नगर निगम के राजस्व विभाग ने वसूली लक्ष्य पूरा करने के लिए टैक्स बकायादारों पर कुर्की व सम्पत्ति सील की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरु कर दी है। आज आधा दर्जन सम्पत्तियां सील की गयी। नगरायुक्त ने मार्च के बकाया 12 दिन में दस करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा है। नगरायुक्त ने बकायादारों से सील की कार्रवाई और 12 प्रतिशत ब्याज से बचने के लिए शीघ्रातिशीघ्र बकाया टैक्स जमा कराने की अपील की है।

नगरायुक्त संजय चौहान ने गत दिवस टैक्स वसूली की समीक्षा करते हुए टैक्स वसूली के लिए जबरदस्त अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। नगरायुक्त के निर्देशों के अनुक्रम में आज राजस्व विभाग की टीमों ने बकायादारों के खिलाफ ताबड़तोड़ सील की कार्रवाई शुरु की तो बकायादारों में हड़कंप मच गया। लगभग एक दर्जन भवन स्वामियों ने भवन सील की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही करीब पौने चार लाख रुपये जमा कराये। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता ने बताया कि नगरायुक्त की चेतावनी के बाद जिन बकायादारों के चौक बाउंस हुए थे उन्हें एफआईआर के नोटिस भेजे गए हैं जिस पर अनेक बकायादारों ने आज अपने चौक वापिस लेकर बकाया टैक्स जमा कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने बकायादारों से अपील की है कि सील की कार्रवाई और 12 प्रतिशत ब्याज से बचने के लिए शीघ्रातिशीघ्र बकाया टैक्स जमा कराएं।

नगरायुक्त के निर्देश पर कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी एवं कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने आज जोन एक के वार्ड 23 अम्बाला रोड व किशनपुरा तथा वार्ड 13 चकहरेटी में आधा दर्जन सम्पत्तियों को सील कर दिया। अंबाला रोड पर भवन संख्या 14/37 के भवन स्वामी पर तीन लाख रुपये टैक्स बकाया था, जमा न करने पर भवन सील कर दिया गया। अंबाला रोड पर ही 14/23/2 के भवन स्वामी पर 54 हजार से अधिक, किशनपुरा में भवन संख्या 14/1869 के भवन स्वामी पर करीब 48 हजार, किशनपुरा में ही भवन संख्या 14/1821 पर करीब 59 हजार तथा चकहरेटी में भवन संख्या 3/6738ए के भवन स्वामी पर साढे़ 43 हजार रुपये बकाया था। उनके द्वारा जमा न करने पर इन सब सम्पत्तियों को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के जवान भी मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *