किसानों के हित में तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, 12,110 करोड़ रुपये के कर्ज को किया माफ

किसानों के हित में तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, 12,110 करोड़ रुपये के कर्ज को किया माफ

चेन्नई । तमिलनाडु सरकार ने राज्य के किसानों के लिए राहत भरा कदम उठाते हुए शुक्रवार को अहम ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के कोऑपरेटिव बैंक से लिए गए फसली कर्ज को माफ कर दिया गया है। राज्य सरकार ने राज्य भर के किसानो द्वारा ली गई कर्ज की रकम माफ कर दी। राज्य के मुख्यमंत्री ने कुल 12,110 करोड़ रुपयों के कर्ज को माफ करने का ऐलान किया जो राज्य के कोऑपरेटिव बैंकों से किसानों ने लिया था। इससे राज्यभर के 16.43 लाख किसानों को फायदा होगा।


विडियों समाचार