‘जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बीच…’, RLD के NDA में शामिल होने की चर्चा पर सामने आया स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

लखनऊ। रालोद प्रमुख प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “किसी को अगर झूठ बोलना है तो उसे भाजपा से सीखना चाहिए। भाजपा झूठ बोलने में माहिर है… कैसे किसी को बदनाम किया जाता है… कैसे किसी के चरित्र को संदिग्ध बनाया जाता है, इस तिगड़म में भाजपा बहुत आगे है… जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच समय-समय पर वार्ता भी होती रहती है और सीटों के बंटवारे पर बात भी हुई है।”