‘24 घंटे के अंदर टांय-टांय फिस्स…’, ऑपरेशन सिंदूर पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उगला जहर

अयोध्या। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर पर जहर उगला है। ऑपरेशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया। स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को अयोध्या में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि खुशी थी कि सरकार देर आई दुरुस्त आई, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों का खात्मा होगा, लेकिन 24 घंटे के अंदर टांय-टांय फिस्स हो गया। बहनों का सम्मान नहीं, बहनों का अपमान किया गया।
मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर बहनों को धोखा दिया गया। ऐसी क्या बात थी कि 24 घंटे के अंदर बैकफुट पर आ गए। वहां पर घुसकर एक भी आतंकवादी को नहीं मारा गया। सरकार ने बहनों और देशवासियों के आंख में धूल झोंका है।
मौर्य ने कहा कि हम भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा जनता के सामने करेंगे बेनकाब। अगर 400 का आंकड़ा पार हो गया होता तो आज संविधान बदल दिया गया होता। मैं अयोध्या वासियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने 400 का आंकड़ा पार ना कराते हुए भाजपा को बैसाखी पर खड़ा कर दिया।