स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
  • सहारनपुर में स्वच्छता की शपथ दिलाते नगर विधायक राजीव गुम्बर।

सहारनपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मनीष बंसल जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला स्वच्छता समिति के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन जिला स्वच्छता समिति द्वारा विकास भवन स्थित सभागार में किया गया।

समारोह में नगर विधायक राजीव गुम्बर ने स्वच्छता मित्र सफाई कर्मियों तथा स्वच्छता के क्षेत्र में जन सहभागिता बढ़ाने वाले पंचायत सहायकों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को रेखांकित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता की दिशा में हम सबको मिलकर प्रयास करना है। श्री गुंबर ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता की दिशा में किऐ जा रहे सराहनीय कार्यों का जिक्र करते हुए यह बताया कि प्रधानमंत्री के बताए रास्तों पर चलकर ही हम देश को स्वच्छ एवं विकसित बना सकते हैं।  सबका साथ सबका विकास की बात पर जोर देते हुए अपील  की हम सब मिलकर जनपद को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में अपना योगदान दे।

मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने स्वच्छता शपथ दिला कर उपस्थित प्रतिभागियो को विकसित भारत भारत बनाने के लिए अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला गंगा समिति तथा जिला स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता की उत्कृष्ट प्रविष्टिओ की चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई।     कार्यक्रम में इंद्रपाल सिंह उपायुक्त स्वत रोजगार, प्रणय कृष्ण पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा स्वच्छता सलाहकार संदीप सिंह आशीष सिंह, देव भास्कर पांडे सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *