सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से मांगा इस्तीफा, बोले-घोटाले की कभी भी शुरू हो सकती है जांच

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से मांगा इस्तीफा, बोले-घोटाले की कभी भी शुरू हो सकती है जांच

पटना । बिहार में शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करते ही मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर राजद विधायक तेजस्वी यादव द्वारा जुबानी हमला करने के बाद अब बिहार विधान परिषद की आचार समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी ने पलटवार किया है। मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा है। हालांकि अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि वे तेजस्वी से किस पद का इस्तीफा मांग रहे हैं।

आइआरसीटीसी घोटाले की शुरू हो सकती है जांच

सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा दे देना चाहिये। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार से जुड़े इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) घोटाले में आरोपित हैं। सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव मामले में न केवल चार्जशीटेड हैं बल्कि अभी जमानत पर हैं। कोरोना के कारण भष्ट्राचार के मामले का ट्रायल रुका हुआ है। किसी भी दिन घोटाले की जांच फिर शुरू हो सकती है।

छपरा की राघोपुर सीट से विधायक हैं तेजस्वी यादव

सुशील मोदी का कहना है कि ऐसे में तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि तेजस्वी यादव से वे किस पद का इस्तीफा मांग रहे हैं। बताते चलें कि तेजस्वी यादव अभी केवल छपरा की राघोपुर विधानसभा सीट से राजद विधायक हैं।

मेवालाल के इस्तीफे के बाद तेजस्वी ने किया था कटाक्ष

गौरतलब हो कि बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने कुछ ही घंटों में मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। मेवालाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनके त्यागपत्र देते ही राजद विधायक तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया था। तेजस्वी ने कहा कि महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर नीतीश कुमार से बात होगी। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि मैंने कहा था ना आप थक चुके हैं, इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है।


विडियों समाचार