सुशांत केसः 10 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस सुरक्षा में घर पहुंची रिया चक्रवर्ती
मुंबई सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से करीब 10:30 घंटे पूछताछ की। रिया पूछताछ के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहंची थीं और यहां से उन्हें पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया। रिया के अलावा शुक्रवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव से भी पूछताछ की गई। वहीं, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत ने सरकारी गवाह के बनने के लिए सीबीआई से रिक्वेस्ट की है।
घर पहंची रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को सीबीआई की पहले दिन कि पूछताछ के बाद अपने घर पहुंच चुकी हैं। रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को मुंबई पुलिस की सुरक्षा में उनके घर पहुंचाया गया है। रिया सीबीआई की पूछताछ के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहंची थीं।
रिया ने मांगी थी पुलिस सुरक्षा
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने एक दिन पहले उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा होने का दावा करते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा देने के लिए रिक्वेस्ट की थी। रिया ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पिता को उनके घर के परिसर के बाहर मीडियाकर्मियों से घिरा दिखाया गया है। वीडियो में यह दिख रहा है कि जब उनके पिता आगे बढ़ते हैं तो मीडियाकर्मी बार-बार उन्हें घेर लेते हैं।
सांताक्रूज पुलिस स्टेशन निकली रिया
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती मुबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से निकल गए हैं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती सीबीआई की 10:30 घंटे पूछताछ के बाद अपने भाई के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची थीं।
सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची रिया
रिया चक्रवर्ती सीबीआई से पूछताछ के बाद अपने घर के लिए रवाना तो हुईं लेकिन वह अपने घर पर न रुककर कहीं और निकल गई हैं। रिया सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। रिया के साथ उनका भाई शौविक चक्रवर्ती भी है।
रिया से पहले दिन की पूछताछ खत्म
सुशांत केस में सीबीआई जांच के 8वें दिन यानी शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पहले दिन रिया से करीब 10:30 घंटे पूछताछ चली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के दौरान रिया ने ड्रग चैट की बात कबूल की है। वहीं, रिया को सीबीआई फिर से पूछताछ के लिए बुलाएगी।
रिया और सैमुअल की एक साथ पूछताछ
सीबीआई की टीम सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से एक साथ पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि जांच टीम रिया से बीते 10ः30 घंटे से पूछताछ कर रही है।
सिदार्थ पिठानी को लेकर डीआरडीओ गेस्ट पहुंची सीबीआई
सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही सीबीआई की टीम उसे डीआरडीओ गेस्ट लेकर पहुंची है। बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के बीच में गेस्टहाउस से निकालकर मुंबई स्थित अपने हेडक्वार्टर ले गई थी।
जया ने ईडी के सामने किया कबूल
रिया के ड्रग चैट सामने आने के बाद ईडी ने जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस सवाल-जवाब के दौरान टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कबूल किया है कि उन्होंने सुशांत को सीबीडी ऑयल लेने की सलाह दी थी। हालांकि, जया साहा ने ईडी को दिए बयान में यह भी कहा कि उन्होंने सीबीडी ऑयल सुशांत के कहने पर दी थी। वह यह लेना चाहते थे।
रिया के ‘ड्रग चैट’ में हुआ था खुलासा
रिया के चैट में जया साहा ने उनसे कहा था, ‘चाय, कॉफी या पानी में 3-4 बूंद मिलाकर उसे दे दो। 30 से 40 मिनट बाद असर दिखेगा।’ बाद में खुलासा हुआ कि यहां सीबीडी ऑयल की बात हो रही थी, जो एक तरह का ड्रग है। असल में डॉक्टर सीबीडी ऑयल लेने की सलाह डिप्रेशन में देते हैं। लेकिन यहां सवाल ये भी है कि सुशांत को कितनी मात्रा में यह ऑयल दी गई और क्या डॉक्टर ने इसकी सलाह दी थी।
पिठानी और दीपेश सावंत सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार
सुशांत मामले में एक बड़ी खबर ये है कि सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गए हैं। सिद्धार्थ और दीपेश दोनों ने सीबीआई से रिक्वेस्ट की है कि वो सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। यदि ऐसा होता है तो केस में नया मोड़ आ सकता है, क्योंकि सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत दोनों ही 8-14 जून तक सुशांत के साथ उनके घर में ही थे।
पिठानी को हेडक्वार्टर लेकर गई सीबीआई
शुक्रवार को सुबह से ही सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। बीच में गेस्टहाउस से निकालकर सीबीआई सिद्धार्थ को मुंबई स्थित अपने हेडक्वार्टर ले गई। हेडक्वार्टर में पहले से ही 3-4 अज्ञात लोगों से पूछताछ हो रही है। समझा जाता है कि दीपेश भी हेडक्वार्टर में मौजूद हैं। हालांकि, सीबीआई दोनों को सरकारी गवाह बनाने के लिए बकायदा कागजी तैयारी करेगी और उसके बाद ही मामला आगे बढ़ेगा।
सोमवार को कूपर अस्पताल जाएगी AIIMS की टीम
सुशांत केस में AIIMS की टीम सीबीआई की मदद कर रही है। सुशांत की अटॉप्सी और विसरा रिपोर्ट की जांच कर AIIMS की इस फॉरेंसिक टीम को जांच रिपोर्ट देनी है। बताया जाता है कि इससे पहले AIIMS की टीम सोमवार को कूपर अस्पताल जाएगी और उन डॉक्टरों से बात करेगी, जिन्होंने सुशांत की अटॉप्सी की थी।
सीबीआई ने रिया से मांगे थेरेपी सेशंस के कागजात
सीबीआई की रिया से पूछताछ बीते करीब 5 घंटे से जारी है। बताया जाता है कि सीबीआई ने रिया से सुशांत के थेरेपी सेशंस के कागजात मांगे हैं। इसके अलावा रिया से बैंक खाते और लेनदेन की जानकारी मांगी है। रिया से संपत्ति की जानकारी और डॉक्टरी जांच के पर्चे भी मांगे गए हैं। रिया इन सभी दस्तावेजों के साथ सीबीआई दफ्तर में मौजूद है।
31 अगस्त को गौरव आर्या से ईडी की पूछताछ
सुशांत केस में ड्रग ऐंगल को लेकर ईडी ने भी जांच तेज कर दी है। ईडी की एक टीम शुक्रवार को गोवा में गौरव आर्या के घर पहुंची है। गौरव को 31 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है। ईडी की टीम उन्हें समन देने पहुंची थी। गौरव का नाम कई बार रिया की ड्रग चैट में सामने आया है। समझा जाता है कि कथित तौर पर गौरव ही रिया को ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे।
पिठानी को पूछताछ के लिए अलग जगह ले गई CBI
सीबीआई की पूछताछ में शुक्रवार को भी सिद्धार्थ पिठानी से विरोधाभासी जवाब दिए हैं। उनके जवाब मेल नहीं खा रहे हैं। इसलिए सीबीआई की टीम उन्हें मुंबई स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर ले गई है। बताया जाता है कि हेडक्वार्टर में पहले से ही 3-4 और चश्मदीद गवाहों से पूछताछ हो रही है। डीआरडीओ गेस्ट हाउस में कमरों की संख्या कम है, इसलिए भी सिद्धार्थ पिठानी को अलग जगह ले गई है।
ईडी अधिकारियों से मिले NCB की अधिकारी
मुंबई पहुंची NCB की टीम ने इस बीच ईडी के अधिकारियों से मुलाकात की है। एनसीबी के अधिकारी मुलाकात के बाद अपने दफ्तर पहुंच गए हैं। नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि मामले की शुरुआत जांच शुरू कर दी गई है। एनसीबी के अधिकारियों की मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस मीटिंग में सुशांत केस के ड्रग ऐंगल में आगे का प्लान ऑफ ऐक्शन तैयार किया जा रहा है।
सीबीआई ने रिया से ड्रग्स को लेकर सवाल पूछा
सीबीआई ने रिया से पूछताछ में उनसे ड्रग लिंक को लेकर सवाल किया है। रिया से यह भी पूछा गया है कि क्या उन्होंने सुशांत की मर्जी से उन्हें CBD ऑयल दिया था?
मुंबई के डॉक्टरों से बात करेगी AIIMS की टीम
सुशांत मामले में अटॉप्सी और विसरा रिपोर्ट की जांच पर AIIMS की टीम को शुक्रवार को रिपोर्ट देनी है। अब खबर है कि AIIMS की टीम सुशांत का पोस्टमॉर्टम और विसरा जांच करने वाले डॉक्टरों से बात करेगी।
सीबीआई ने रिया से पूछा- वारस्टोन क्यों शिफ्ट हुईं?
रिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है। सीबीआई ने रिया से पूछा है कि वह वाटरस्टोन रिजॉर्ट क्यों शिफ्ट हुई थीं? यह वही रिजॉर्ट है, जहां सुशांत और रिया दो महीने रुके थे। इसी रिजॉर्ट में रिया ने स्पिरियुअल हीलर से सुशांत का इलाज करवाया था। सीबीआई की टीम दो बार इस रिजॉर्ट भी जा चुकी है, जबकि रिजॉर्ट के मैनेजर और स्टाफ को भी बीते दिनों सीबीआई ने गेस्टहाउस बुलाकर पूछताछ की थी।
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी
रिया चक्रवर्ती सुबह करीब 10:30 बजे सीबीआई पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम से एसपी नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ करेंगी। इस बीच सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव भी गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। समझा जा रहा है कि सीबीआई की टीम रिया से पहले अकेले पूछताछ करेगी, जबकि उसके बाद इन बाकी अहम गवाहों को आमने-सामने बिठाकर सवाल-जवाब होगा।
तीन टीम बनाकर पूछताछ कर रही है सीबीआई
सीबीआई की तीन टीमें पूछताछ कर रही है। पहली टीम नीरज, सिद्धार्थ और सैमुअल से पूछताछ कर रही है। जबकि सीबीआई की एसपी नुपूर प्रसाद रिया से पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा तीसरी टीम रिया के भाई शौविक से पूछताछ कर रही है। रिया और सैमुअल को सीबीआई आमने-सामने बिठाकर पूछताछ भी करेगी।
सैमुअल और रिया से अलग पूछताछ भी
सबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को अलग से आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ करेगी। इसमें फाइनेंशियल ऐंगल यानी पैसों को लेकर पूछताछ करेगी। रिया पर आरोप है कि वह सुशांत के पैसों को कंट्रोल करती थीं। सुशांत के पिता की एफआईआर में रिया पर पैसों की हेराफेरी के भी आरोप हैं। सैमुअल मिरांडा सुशांत के हाउस मैनेजर थे। रिया ने ‘आजतक’ को दिए टीवी इंटरव्यू में यह भी कहा है कि सैमुअल को सुशांत की बहन प्रियंका ने हायर किया था।
रिया ने तैयार की है पूरी फाइल
जानकारी के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती एक फाइल के साथ सीबीआई पूछताछ के लिए पहुंची हैं। इस फाइल में रिया सारे वॉट्सऐप चैट्स, सुशांत की मेडिकल हिस्ट्री, ईमेल्स, बैंक डाक्यूमेंट्स लेकर पहुंची हैं।
रिया ने कोहनी से कैमरे पर किया वार
इससे पहले सुबह साढ़े 10 जैसे ही रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंचीं। इस दौरान रिया को मीडिया के कैमरों ने घरे लिया। इस दौरान रिया परेशान हो गईं। इसी क्रम में एक कैमरा रिया की राह में आ गया, जिसे रिया ने गुस्से में कोहनी मारकर हटा दिया।
सीबीआई ने आनन-फानन में रिया को बुलाया
रिया चक्रवर्ती को 8वें दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जाता है कि इसके पीछे एक बड़ा कारण NCB की जांच है। दरअसल, नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी ड्रग चैट सामने के बाद रिया के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है। ऐसे में सीबीआई को डर था कि यदि एनसीबी रिया को पहले पूछताछ कर लेती है या सबूत खंगालने के बाद गिरफ्तार कर लेती है तो सीबीआई की जांच पर इससे असर पड़ेगा। नारकोटिक्स की टीम गुरुवार को मुंबई आ चुकी है। ऐसे में सीबीआई ने रिया ने शुक्रवार सुबह-सुबह पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया।
रिया की गिरफ्तारी, NCB का केस है ज्यादा मजबूत
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, सीबीआई रिया की गिरफ्तारी के लिए तब तक आगे नहीं बढ़ना चाहती, जब तक कि उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं लग जाते। लेकिन गिरफ्तारी की तलवार रिया के ऊपर नारकोटिक्स के केस में ज्यादा है। ड्रग चैट में जिस तरह ड्रग्स खरीदने की बात हुई है और यदि गौरव आर्या जो कथित तौर पर ड्रग्स भेजते थे तो वह ड्रग्स गोवा से मुंबई आया कैसे। NCB को यदि इन सवालों के जवाब और पुख्ता सबूत मिल जाते हैं तो रिया के साथ ही उनके भाई शौविक की गिरफ्तारी भी तय है।
मुंबई में है नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम
सुशांत की ऑटोप्सी में कई गड़बड़ियां नजर आई थीं। इस पर सीबीआई ने एम्स की मदद भी मांगी थी। फरेंसिक टीम सबूत इकट्ठे करके उनकी जांच के लिए दिल्ली वापस लौट गई है। रिया चक्रवर्ती के कुछ ड्रग चैट्स सामने आने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो भी ऐक्शन में आ चुका है। शुक्रवार को जांच टीम मुंबई पहुंच चुकी है। जल्द ही रिया का ब्लड सैंपल लिया जा सकता है। एनसीबी ने रिया के अलावा उनके भाई शौविक और उनके दोस्तों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे ने बयान दिया था, ‘रिया ने अपनी लाइफ में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है। वह किसी भी समय ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं।’
रिया ने लगाई सुरक्षा देने की गुहार
रिया चक्रवर्ती ने कल अपनी बिल्डिंग का वीडियो पोस्ट करके सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हाई वोल्टेज ड्रामे के बा मुंबई पुलिस की सुरक्षा के बीच रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। रिया ने अपनी बिल्डिंग के गार्ड का वीडियो भी पोस्ट किया था। गार्ड का आरोप था कि मीडिया उनके साथ भी मारपीट कर रही है। रिया ने सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
ईडी ने रिया के फोन का डेटा किया क्लोन
प्रवर्तन निदेशालय इस केस में PMLA के सेक्शन 66 के तहत जांच कर रहा है। ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन को क्लोन कर लिए हैं। इनके डेटा से पता चला है कि रिया सुशांत के पैसों का इस्तेमाल कर रही थीं।