हाइवे पर अतिरिक्त टोल प्लाजा का विरोध, सपाइयों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
- अतिरिक्त टोल प्लाजा की स्थापना को बताया अवैध, कार्रवाई की मांग
देवबंद: स्टेट हाइवे 59 पर निर्माण कंपनी द्वारा बनाए जा रहे अतिरिक्त टोल प्लाजा को लेकर विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को सपाइयों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अतिरिक्त टोल प्लाजा के कार्य को रुकवाने की मांग की है।
शुक्रवार पूर्व विधायक एवं सपा नेता शशीबाला पुंडीर समेत काफी संख्या में सपाई उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि स्टेट हाइवे 59 पर रोहाना क्षेत्र में पहले से ही टोल प्लाजा स्थित है। जिस पर वाहनों से खासा टोल टैक्स वसूला जा रहा है। अब हाइवे निर्माण कंपनी उक्त हाइवे पर 40-45 किमी पर कोलकी कलां में दूसरा टोल प्लाजा भी बनाना चाह रही है। इसमें न्यूनतम मानक दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। यह कानूनी तौर पर अवैध है।
कहा कि उक्त टोल प्लाजा के बनने से क्षेत्र को लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन में उचित कार्रवाई कर अतिरिक्त टोल प्लाजा के कार्य को रुकवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में शशीबाला पुंडीर के अलावा सपा नेता राव कारी साजिद, चै. प्रविंद्र सिंह, असद जमाल फैजी, रामकिशन सैनी आदि शामिल रहे।