विश्व शांति के लिए पंचधूनी तपस्या कर रहे सुंदरपुरी महाराज

विश्व शांति के लिए पंचधूनी तपस्या कर रहे सुंदरपुरी महाराज
  • सहारनपुर में सरसावा के जंगल में तपस्या में लीन महंत सुंदरपुरी महाराज।

सहारनपुर। भीषण गर्मी मे लोग जहाँ घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं वहीं सरसावा के निकटवर्ती गांव सौराना के प्राचीन काली मंदिर में महंत सुंदरपुरी महाराज विश्व शांति और लोक कल्याण के लिए कड़ी धूप में तपस्या कर रहे हैं।

महंत सुंदरपुरी 41 दिनों तक चलने वाली पंच धूनी में अपने चारों ओर आग जलाकर भगवान से विश्व शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। शरीर पर भस्म लगाकर, गले में फूलों की माला धारण कर, पंच धूनी जलाकर, तपती धूप में खुले आसमान के नीचे, विश्व शांति और लोक कल्याण के लिए प्रार्थना करते महंत सुंदरपुरी महाराज के चेहरे पर एक अलग ही तेज देखने को मिल रहा है. महंत जी मौन मे मंत्रो का जाप रहे हैं। साथ ही उनके चारो ओर भक्त जान ढोल, डमरू और घंटो की से नाद कर रह रहे होते हैं। इस बीच महिला, पुरुष और बच्चे समाधि स्थल की परिक्रमा करते हैं।

मंदिर परिसर मे सेवा मे लगे श्रद्धांलुओं ने बताया कि विश्व शांति के लिए यह समाधि 41 दिनों तक चलेगी और उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पंडित सचिन शर्मा, बृजेश सिंह, सुखपाल, विजय, गोलू प्रधान, सुमित, वीरेंद्र सिंह, मांगेराम, नरेश पंडित, सागर, मिंटू, अमन आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia