अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 25 मई तक करें आवेदन

सहारनपुर [24CN]। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशन में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों व कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना के लिए पात्र बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जाडने के लिए उनके बौद्धिक व शारीरिक विकास के दृष्टिगत श्रम विभाग के अधीन 1000 बच्चों की आवासीय क्षमता के अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो ग्राम नंगला बुजुर्ग तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर में स्थित है।

उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय में बच्चों को सभी सुविधायें निःशुल्क दी जायेंगी तथा सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर सम्पादित होगा जिसका शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान कक्षा-6 में दाखिले के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 25 मई 2023 है। आवेदन पत्र निःशुल्क श्रम कार्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय अथवा एन.आई.सी. की बैबसाईट से प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन को भरकर अन्तिम तिथि से पूर्व श्रम कार्यालय में जमा करा सकते हैं। उन्होने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में 80 बच्चों को प्रवेश मिलेगा जिसमें से 40 बालक व 40 बालिकायें शामिल होंगी। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा 17 जून 2023 को आयोजित की जायेगी। सभी आवेदकों को प्रवेश पत्र 15 जून 2023 तक प्राप्त करा दिये जायेंगे, अगर किसी भी आवेदक को 15 जून तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वह कार्यालय उप श्रमायुक्त, श्रम विभाग, लेबर कालोनी, सहारनपुर से सम्पर्क कर सकता है। परीक्षा की अवधि 02 घण्टे की होगी तथा परीक्षा में मानसिक क्षमता के 40, अंकगणित के 20 व भाषा के 20 प्रश्न पूछे जायेंगे व उत्तर पुस्तिका ओ.एम.आर. शीट के रूप में होगी। दिव्यांग बच्चों के लिये 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला लेने वाले बच्चों की आयु 01 मई 2010 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिये तथा आवेदन कर रहे बच्चों के पिता अथवा निर्माण श्रमिककम से कम तीन वर्ष पूर्व उ0प्र0भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हों। अटल आवासीय विद्यालय का अनुश्रवण मण्डलायुक्त द्वारा किया जा रहा है तथा मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी नामित किये गये है। सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वह निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन एंव आवास की व्यवस्था में अपने बच्चों के प्रवेश हेतु निर्धारित तिथि 25 मई 2023 से पूर्व आवेदन करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नम्बर 0132-2700056 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।