Suicide Attack in Central Baghdad: बगदाद में आत्मघाती हमला, 6 की मौत; दर्जनों घायल
बगदाद । इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को आत्मघाती हमला हुआ जिसमें करीब 6 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यहां दो विस्फोट हुए घायलों में से कईयों की हालत गंभीर है। बगदाद के तायारान स्क्वायर में विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी।
तीन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सेंट्रल बगदाद के कमर्शियल सेंटर में दो धमाके हुए। इराकी स्टेट टेलीविजन ने बताया कि यह आत्मघाती विस्फोट है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद के व्यस्त कमर्शियल इलाके में इस साल का यह पहला हमला है। बता दें कि इराक में इन दिनों राजनीतिक तनाव है और यहां अक्टूबर में चुनावों का आयोजन होना है।