शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्रों ने प्रयागराज में आयोजित स्वानुभूति शिविर-2024 में प्रतिभाग लिया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्रों ने प्रयागराज में आयोजित स्वानुभूति शिविर-2024 में प्रतिभाग लिया

गंगोह [24CN] : दिनांक 12-02-2024 दिन सोमवार को प्रयागराज में आयोजित स्वानुभूति शिविर-2024 में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। स्वानुभूति शिविर 2024- साधनाश्री कुटुंब एक आध्यात्म प्रेरित स्वैच्छिक सेवा संस्थान/संगठन है। जो विगत वर्षों की भांति तीर्थराज प्रयाग कुंभ/माघ मेला संगम क्षेत्र में सभी उच्च शिक्षा में अध्यनरत कर रहे देश एवम प्रदेश के युवाओं और सामान्य जनमानस हेतु स्वानुभुति शिविर आयोजित करता है। जिसमें कुटुंब उनके नैतिक, आध्यात्मिक, संस्कार, ध्यान, योग, व्यक्तित्व निर्माण, पर्यावरण जागरूकता, संस्कृति सभ्यता, प्रयाग की प्राचीन पौराणिकता का दर्शन अनुभूति, राष्ट्रवादी व्यक्तित्व निर्माण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संगम क्षेत्र में कैंप/शिविर लगाकर कार्यशाला दी जाती है। शोभित विश्वविद्यालय की ओर से इस शिविर में 55 विद्यार्थियों के साथ 4 शिक्षक भाग ले रहे है। इस शिविर में पंजीकृत विद्यार्थी की शिविर अवधि 1 दिन व 1 रात्रि की होगी। इस शिविर में केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा शिविर में आए आगंतुकों व धर्म-संस्कृति की राष्ट्रनीति संवाद कार्यक्रम में प्रतिभागी को प्रोत्साहन व् सम्मान हेतु प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

इस स्वानुभूति शिविर 2024 के लिए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर व अनेक शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि शिविर का उद्देश्य सभी छात्रों को अपने नैतिक सांस्कृतिक ऐतिहासिक आध्यात्मिक एवं सहज आत्मिक व्यक्तित्व का विकास करने हेतु रहेगा तथा इस शिविर में सभी छात्र विभिन गतिविधि जैसे प्रातः ब्रह्म मुहूर्त सत्र, योग सत्र, ज्ञान एवं आत्म संवाद सत्र, पवित्र संगम स्नान सत्र, साधना एवं उपासना सत्र, तीर्थराज प्रयाग देव दर्शन में मेला क्षेत्र भ्रमण सत्र, आध्यात्मिक ज्ञान सत्संग सत्र, चर्चा- परिचर्चा/ जिज्ञासा समाधान सत्र, हास्य विनोद/आनंदशाला सत्र, संस्कार एवं मौलिक कर्तव्य बोध आदि सत्र में भाग लेंगे।


विडियों समाचार