यूपी: निकाह के लिए प्रेमी का धर्मांतरण कराने की जिद पर अड़ी युवती, थाने में जमकर बखेड़ा

यूपी: निकाह के लिए प्रेमी का धर्मांतरण कराने की जिद पर अड़ी युवती, थाने में जमकर बखेड़ा

मेरठ में युवती के धर्मांतरण करने के मामले अक्सर आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन यहां मामला उलटा है। एक युवती ने एलान किया है कि वह पहले प्रेमी का धर्मांतरण कराएगी और फिर निकाह करेगी। यह सुनकर युवक के परिजन बेचैन हैं। शनिवार को दिनभर नौचंदी थाने में इसेे लेकर खूब हंगामा हुआ।

नौचंदी थाना क्षेत्र की युवती का काफी समय से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों अलग-अलग समुदाय से है। इसेे लेकर दोनों को शादी करने में सामाजिक बुराइयों का सामना करना पड़ रहा है।

युवती का कहना है कि वह धर्मांतरण नहीं करेगी, बल्कि प्रेमी का धर्मांतरण कराऊंगी और फिर निकाह करूंगी। इसकी जानकारी लगने पर युवक के परिजनों में खलबली मच गई।

शनिवार को युवक के परिजनों ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने दोनों परिवार के लोगों को बुलाया। दोनों पक्षों की बातचीत कराई गई। इस पर युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। इंस्पेक्टर नौचंदी तपेश्वर सागर का कहना है कि जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी। अभी तक कोई लिखित में शिकायत नहीं हुई।


विडियों समाचार