देवबंद में आवारा कुत्तों का आतंक ….

- कुत्तो ने हिरण के बच्चें पर हमला कर किया घायल, ग्रामीणों ने बामुश्किल हिरण का बचाया
देवबंद [24CN]: आवारा कुत्तो के झुंड इंसानो के लिए ही नही जानवरों के लिए भी खतरनाक होते जा रहे है। शनिवार को देवबंद क्षेत्र के एक गांव आवारा कुत्तों के झुंड ने कही से भटककर आए हिरण के शावक को पकड लिया और उसे जीवित रहते हुए ही खाना शूरू कर दिया। ग्रामीणों ने जब कुत्तो के झुंड को हिरण के शावक को नौचतें देखा तो उन्होने कुत्तों के चगुंल से हिरण के शावक को बामुश्किल छुडाया लेकिन तब तक शावक घायल हो चुका था ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहिउददीनपुर में कुत्तो के झुंड ने हिरण के शावक को पकड लिया जिसको आवारा कुत्तों ने नौचना शूरू कर दिया था। बडी मुश्किल से ग्रामीणों ने कुत्तों से उसे छुडाया और देवबंद वन विभाग की टीम को फोन किया। वन विभाग के अधिकारीयों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत टीम गांव भेजकर गंभीर घायल शावक की सुध ली और वन विभाग की टीम घायल शावक को अपने साथ ले गई।
विदित हो कि आवारा कुत्तों ने विगत 14 अप्रेल को गांव मानकी के जंगल में पशुओ के लिए चारा लेने गई ओमवती नामक महिला को भी घेरकर जबरदस्त हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। घायल महिला का अभी तक भी उपचार चल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से क्षेत्रवासियों को आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग की है।