स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- सहारनपुर में रक्तदाता को उपहार भेंट करते अतिथिगण।
सहारनपुर। स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड में आज स्टार आफिसर क्लब ने एचडीएफसी बैंक और एसबीडी हस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। शिविर का उघ्द्घाटन मुख्य अथिति आईजे सिंह सी.जी.एम. (वक्र्स) स्टार पेपर मिल्स द्वारा किया गया। शिविर में एक कर्मचारी से केवल एक यूनिट रक्त लिया गया। इस रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले कर्मचारियो को एचडीएफसी बैंक और एसबीडी हस्पताल के द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार वितरित किये गये। इस अवसर पर आई.जे. सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महादान है यह करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में आई.जे. सिंह ने उपस्थित सभी स्टाफ का धन्यवाद किया और इस रक्तदान शिविर की सराहना की।