एसएसपी ने किया पुलिस क्षेत्राधिकारियों की तैनाती में फेरबदल
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारियों की तैनाती मे फेरबदल करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर प्रथम रविकांत पराशर को पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद बनाया, जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया को क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम तथा क्षेत्राधिकारी कार्यालय, मुनीष चन्द्र को क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/अपराध की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव को सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइंस बनाया गया है, जबकि पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता को क्षेत्राधिकारी गंगोह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी गंगोह शशि प्रकाश शर्मा को क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात बनाया गया है। जबकि पुलिस उपाधीक्षक नीरज सिंह केवल क्षेत्राधिकारी आंकिक की जिम्मेदारी संभालंेगे।